अ की मात्रा वाले शब्द 100 से ज्यादा उदाहरण के साथ सम्पूर्ण जानकारी

आज हम आपको “अ की मात्रा वाले शब्द 100” वाले लेख में अ की मात्रा के बारे में परिचय कराएँगे जिसमे आपको 100 शब्दों  से कई गुना ज्यादा उदाहण देखने और सीखने को मिलना वाला है। चाहे किसी को अ की मात्रा वाले शब्द के बारे में जानकारी हो या न हो, सब इस लेख के माध्यम से आप सीख और समझ पाएंगे।

अ की मात्रा वाले शब्द - A Akshar Ki Matra Wale Shabd
अ की मात्रा वाले शब्द
अ की मात्रा वाले शब्द 100 - A Ki Matra Wale Shabd
अ की मात्रा वाले शब्द 100

आपको एक चीज बता दें कि हिंदी में, “” स्वर का उच्चारण (यानिकि बोलते समय) करते समय हमारी जीभ ना तो तालू को छूती है और ना ही दांतों से टकराती है। एक बार चाहे तो आप अभ्यास करके देख सकते है, यह एक तरह का स्वतंत्र स्वर है जो बिना किसी व्यंजन के भी इसका उच्चारण किया जा सकता है।

अब पहले ये समझिये की एक अक्षर भी है और स्वर (मात्रा) भी है अ एक अक्षर है जैसे केला, मरुद, कलमंद आदि और अ एक मात्र भी है जैसे (क् + अ = क), (ग् + अ = ग) इसे आपको एक बात समझ आई होगी कि हिंदी वर्णमाला के अंतर्गत, हिंदी स्वर और हिंदी मात्रा में की कोई मात्रा नहीं होती है। बल्कि अधिकतर अक्षर इससे मिलकर ही बने होते है अब आपको आसानी से समझाने के लिए हमने नीचे अ की मात्रा वाले अक्षरों को एक साथ में जोड़कर दिखाया है ताकि आपको ठीक से समझ में आ सके।

उदहारण;

ग् + अ = ग

क् + अ = क

ख् + अ = ख

अब हम आपको इस “अ की मात्रा वाले शब्द 100” लेख में मात्रा के और अधिक उदहारण के बारे में बताएँगे जैसे दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द, तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द, चार अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द, पाँच अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द इसके साथ ही आपको उदहारण भी बताएँगे चलिए देखते है।

1. दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द 100

दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द 100 - 2 Akshar Ki Matra Wale Shabd
दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द 100

दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द में वो शब्द शामिल होते है जिसमे केवल दो अक्षर हो जैसे;

  1. किसी की साथ छल करना बुरी बात है
  2. हमेशा सच बोला करो
  3. पहले के समय में रथ बहुत चलता था
  4. कल बारात में खाना झट से खत्म हो गया
  5. उसके फल बेहतरीन है

अ की मात्रा वाले शब्द 100 में दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द के अधिक उदाहरण इस प्रकार है..

छलपटसकघर
हलकटसचकब
समरक्षहटचल
वतयमफकजन
रथथरमकखल
रखतलनसथल
यहसहझटगम
मवथकअतगर
मलमरडरगज
मतभरतमलव
मजथममनफन
बसहसचखचर
पलहमकणछम
परभगपतफल
पकरमफसयक्ष
नलरतपजअस
नममथहरहन
नकचमजबगए
धनजकछतहक
दलगदहठयज्ञ
दरसरसबनर
तबरसबलचक
तनदबवटकल
तककमएकवक
ढलदसखतरह
कहसथवहतप
करकवजलदम
अबबनटबमम

2. तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द - 3 A Ki Matra Wale Shabd
तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द वो होते है जिसमे 3 अ की मात्रा वाले अक्षर शामिल हो जैसे;

  1. नकल नहीं करनी चाहिए
  2. बुरी संगत का असर खराब होता है
  3. आपको शरम आती है क्या?
  4. वो जगह कौन सी है जो आपको खूब पसंद है
  5. कलम में बहुत ताकत होती है

तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द में अ की मात्रा वाले शब्द 100 का अन्य उदाहरण इस प्रकार है

नकलअक्षयअक्षतनगर
नगनरगतसघनधबक
दमकजगरसंगतभवन
दशमशरमजमनअजन
शहददहनकलममकर
मगनदशकपहनजगत
कलशधड़करमणजगह
रमनगगरटगररतन
पहलधमकचहलपतन
तकरमसकअमरयमन
अगरनवलगजकपकड़
तगरनसलमजकपरम
महलनफरमगरचकर
रहरअखरटहलसहज
रहतअजयपदकनहर
रहटनमनयतनपजक
गहननरकपठकशहर
घटकअजलपटलरपट
गमनअटलपतलनरम
धयननजलरगड़नसर
गजनअघड़यवसनदन
गरमअचलमसलअक्षर
गलनरजतयरसअजब
गटररफ़लयवननमक
गड़कअकड़यहरनयन
गबनअकलरक्तअजर
नकरधवलमहकअटक
नखरगटकपकलनजर
कमलगलतघचकअघर
दमलगलभघड़करजक
दसनगठनगयलरनक
दमनगदररबड़अकर
धमनगबररजनअजट

3. 4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द - 4 Akshar Ki Matra Wale Shabd
4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द

4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द वे शब्द होते है जिसमे अ की मात्रा वाले 4 अक्षर शामिल हो उदहारण;

  1. कुछ तो गड़बड़ है दया।
  2. वो लड़की बहुल नटखट है।
  3. कटहल की सब्जी सब को पसंद नहीं आती।
  4. आग जलकर बढ़ती है।
  5. आप सबकी धड़कन है।

इस तरह से 4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द में अ की मात्रा वाले शब्द 100 वाले उदाहरण कुछ इस तरह है

टमटमगड़बड़सनतमसरकस
चटपटसरसरअड़चनअलवर
जमकरहलधरचटकरअवसर
कबतकधड़कननटखटउलझन
धड़कनसटकरकटहलखटपट
धकधकखटकलनरतनगपशप
बर्तनमचलनअड़करचमचम
खरपतकरतबअदरकजलकर
घरपरअजगरसनसनझटपट
थरमसभगवनअफ़सरतरकश
शलगमउपवनकरवटदशरथ
कसरतउबटनहरहरबचपन
अचकनहमदमसरगमबरतन
मलमलदहशतगणपतमखमल
अहमदअनबनमरकरमतलब
हटकरखटखटलटकनमरघट
गर्दनअबतकबरगदमागर
टमटमअवश्यबरकतशबनम
भगदड़जलचरदमकलशरबत
पनघटसरपटअफसरसचतक
अकबररहकरबनकरसागर
खटमलपचकनधनबलहरकत
गहनतमलहमनभचरहरदम
अनवरलटपटलगभगहलचल

4. पाँच अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द 100

पाँच अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द 100 - 5 Akshar Ki Matra Wale Shabd
पाँच अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द 100

अ की मात्रा वाले शब्द 100 के लाखे में पाँच अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द वो होते है जिनमे 5 अक्षर हो उदहारण;

  1. मै जयनगर गया था।
  2. इजराइल में मौसम अच्छा है।
  3. सीता का अपहरण रावण ने किया था।
  4. हरभजन अच्छा गेंदबाज है।
  5. वो पुलिसवाला अच्छा था।

इसके अलावा भी अ की मात्रा वाले शब्द 100 में आपके लिए काफी सारे शब्दों के उदाहण है जैसे;

जयनगरदेहरादूनइजराइलअपहरण
फलस्वरूपतनबदनमहानगरअधगमन
असाधारणरायबरेलीहरभजनअनुवादित
एकपक्षीयनवचयनख़बरदार अपरदन
आंगनवाड़ीमहासागरअवकरणअवतरण
उपनगरफलस्वरूप छत्तीसगढ़दखलंदाजी
इलाहबादमहासंकटआदरणीयपुलिसवाला
केजरीवालदखलंदाजी अवकरण मसालेदार 
प्रधानमंत्रीएकपक्षीय लापरवाहीमुरलीधर
तनबदन इंटरनेटपहलवान राहतभरी
असफलताअपचयनताकतवरसमझदार
अंगरक्षकउपकरणकड़कड़ातीसमझदार 

इसके अलावा आप अ की मात्रा वाले शब्द 100 में मात्रा का उपयोग कैसे करेंगे वो नीचे कुछ उदाहरण दिया है जैसे;-

1. मोहन का घर कहाँ है

2. सोहन हल चलता है।

3. नयन खेल रहा है।

4. मीराबाई कल विदेश जयेग्गी।

5. हमें फल खाते रहना चाहिए है।

6. जुनेद एक अच्छा लड़का हैं।

7. मोहित जल सेना में कार्यरत हैं।

8. सानु ने छह मंजिला घर बनवाया हैं।

9. राजू छत में चढ़ गया।

10. कमल पढा रहा है।

11. पानी में मगर रहता है।

12. कमल रास्ट्रीय फूल है।

14. इस सड़क में बहुत गड्ढ़े है।

15. श्री के पापा ने बहुत सुन्दर भवन का निर्माण करवाया है।

16. सानु के घर आज आलू मटर की सब्जी बनी हैं।

17. राजेश हमेशा गलत बोलता रहता है।

18. कमल का फूल कीचड़ में ही खिलता है।

19. सोना का नया घर महल की तरह दिखाई देता हैं।

20. प्रतिभा कलश बेच रही है।

21. राधिका जी बगीचे में टहल रही है।

22. आमिर का भाई पढाई के लिए शहर गया है।

23. निशा कटहल की सब्जी बना रही है।

24. राजू श्रीवास्तव कसरत कर रहा है।

25. सीता सरकस देखने गई है।

26. अहमद बचपन से ही बहुत चतुर है।

27. चोर के बरतन चोरी हो गए हैं।

28. अमित के पिता का नाम शेख अहमद हैं।

29. मानु सोते वक्त करवट नही लेता हैं।

30. संतोष बड़ा होका सेना में अफसर बनना चाहता हैं।

31. सोहिनी के गाँव में बहुत पुराना बरगद का पेड़ हैं।

32. सीता का अपहरण रावण ने किया था।

33. हरभजन अच्छा गेंदबाज है।

34. वो पुलिसवाला अच्छा था।

35. रसायन की पाठशाला में रासायनिक उपकरण रखे है।

निष्कर्ष (Conclusion)

हमें उम्मीद है की आपको “अ की मात्रा वाले शब्द 100” का लेख बेहद पसंद आया होगा, हमने पूरी कोशिश की है कि आपको सरल से सरल शब्दों का इस्तेमाल करके समझाया जाये ताकि किसी भी इंसान को आसानी से समझ आये अगर ऐसा कुछ इसमें रह गया है जो आपके हिसाब से इसमें बाकी हो तो हमें कमेंट्स के मध्यम से जरूर बताये और अपना अनुभव शेयर करना बिकुल न भूले क्युकि आपकी सीख ही हमारी असल जीत है। आप अधिक post के लिए हमारे होम पेज में जा सकते है।

Note;- यह दिए हुए चित्र के उदहारण को आप स्क्रीन शॉट लेकर इस्तेमाल कर सकते है

दो अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द के उदाहरण क्या है ?

उदाहरण; हमेशा सच बोला करो, कल बारात में खाना झट से खत्म हो गया

तीन अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द कैसे होते है?

नकल
अक्षय
अक्षत
नगर

4 अक्षर वाले अ की मात्रा वाले शब्द कौन कौन से है?

बर्तन, खरपत, घरपर, थरमस, शलगम, कसरत, अचकन, मलमल, अहमद, हटकर आदि

इस ब्लॉग के लेखक का नाम श्रीमती फरहा नाज़ है। श्रीमती फरहा नाज़ ने लगभग 10 साल से ज्यादा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाया है। उन्होंने बच्चों को पढ़ते समय काफी आम समस्या यह देखी है कि उन्हें “मात्रा वाले शब्दों” की पहचान करने में काफी मुश्किल होती है और उन्हें कोई फ्री मटेरियल भी नहीं मिल पाता जिससे वे उसका इस्तेमाल करके अच्छे से अभ्यास कर सकें। इस वेबसाइट के माध्यम से “मात्रा वाले शब्द” की जानकारी दी जाएगी। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

Leave a comment