1000 + औ की मात्रा वाले शब्द 10 चित्र सहित । Au Kee Maatra Vaale Shabd 10

आज हम आपको बताने वाले है औ की मात्रा वाले शब्दों के बारे में जिसमे हम आपको चित्र से भी बताएँगे और साथ ही साथ उदाहरण से भी समझायेंगे ताकि आपको बेहद आसानी से चुटकियों में समझ आ आये । इसके साथ हम आपको “औ की मात्रा वाले शब्द 10” (Au Kee Maatra Vaale Shabd 10) वाले लेख में प्रैक्टिस करने के लिए भी वर्कशीट देंगे ताकि आप सीखने के बाद उसका इस्तेमाल करना सीख जाये. तो चलिए बगैर देरी के शुरू करते है।

औ की मात्रा वाले शब्द 10 चित्र सहित । Au Kee Maatra Vaale Shabd 10
औ की मात्रा वाले शब्द 10 चित्र सहित । Au Kee Maatra Vaale Shabd 10

औ की मात्रा ( ौ ) ऐसे होती है इसमें मात्रा को ओ के मुकाबले में अधिक खीच कर बोलना होता है जैसे रत, कात, रंगजेब, लाद, षधि आदि। इसी तरह से व्यंजन मे की मात्रा का उयोग कुछ इस तरह से करते है कौ, गौ, घौ, खौ, जौ आदि चलिए आपको और अधिक शब्दों के उदहारण नीचे देते है …

कौपौधाथौंशौर्य
खौफफौजदौड़नाषौर्य
गौशालाबोझधौंकनासौभाग्य
घौंघटभौंनौकाहौसला
ङौंमौसमञौक्षौद्र
चौराहायौवनटौकात्रौटक
छौंकरौद्रठौंकनाज्ञौ
जौलौहडौंडीढौंढना
झौंकवौकतौलनाणौ

तो आपने काफी उदहारण देख लिया होगा। अब हम “औ की मात्रा वाले शब्द 10” लेख में दो अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग, तीन अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग और चार अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग करना सीख्नेगे।

क्या आपने ये लेक देखा? 270 + छोटी इ और बड़ी ई की मात्रा के शब्द – Chhoti EE Aur Badi EE Ki Matra Ke Shabd

1. दो अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग – औ की मात्रा वाले शब्द 10

दो अक्षरों के साथ "औ" की मात्रा का प्रयोग - औ की मात्रा वाले शब्द 10
दो अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग – औ की मात्रा वाले शब्द 10

अब हम सब शब्दों को अलग अलग तरीके से देख सकते है पहले हम दो अक्षरों के साथ औ की मात्रा के शब्दों को देख लेते है जैसे;

>> पौ + धा = पौधा ( यहं पर दो अक्षर है पहला पौ और दूसरा धा इन दोनों अक्षर से मिलकर बना है पौधा) ।

>> दौ + रा = दौरा ( इसी तरह से इसमें बी दो शब्द है पहला दौ और दूसरा रा इस दोनों अक्षर से मिलकर बना है दौरा) ।

>> लौ + की = लौकी ( इसमें पहला अक्षर है लौ जिसमे औ की मात्रा है दूसरा की जिसमे ई की मात्रा है इन दोनों अक्षर ने लौकी शब्द का निर्माण किया है) ।

इसके साथ ही हम आपको कुछ और उदाहरण दे रहे है;

औसऔशऔठऔन
औषऔलऔटऔध
औरऔयऔचऔद
औमऔबऔगऔत
औररौंदापौधाचौथे
कौआरौदापौधेछौंक
कौनलौंगपौनाठौर
कौमलौकीपौलतौबा
कौरलौटपौषतौर
कौवालौटाप्रौढ़दौड़
खौफशौकफौजदौड़ा
गौणशौखीफ़ौजदौर
गौरसौंपफौजीदौरा
गौरासौदाबौद्धधौक
गौरीसौरबौनानौका
चौंकमौजीभौजीनौवीं
चौकमौतमौकामौली
चौकामौनमौजमौसा
चौथाचौड़ाचौकीमौसी

तो अब दो अक्षरों से बने शब्दों का इस्तेमाल की मात्रा के रूम में कैसे किया जाता है ये भी देख लेते है…

  • मौसा मेरे लिए खिलौने लेके आये थे।
  • आज चौकी बंद है।
  • चौथा नंबर तुम्हारा है।
  • पुल काफी चौड़ा बना था।
  • कौआ बहुत बोलता है।

अब आपको औ की मात्रा वाले शब्द 10 लेख मेंइन शब्दों को खुद बना के देखना है यानि कि अभ्यास करना है;

औ की मात्रा वाले शब्द 10 दो मात्रा अभ्यास
औ की मात्रा वाले शब्द 10 दो मात्रा अभ्यास

1. लौ + की = ……………………….

2. दौ + ड़  = ……………………….

3. मौ + सा = ……………………….

4. अव + सु = ……………………….

5. अव + शोष = ……………………….

6. मौ + सा = ……………………….

7. मौ + अन = ……………………….

8. मौ + जी = ……………………….

9. नौ + का = ……………………….

10. दौ + रा = ……………………….

2. तीन अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग – Au Kee Maatra Vaale Shabd 10

तीन अक्षरों के साथ "औ" की मात्रा का प्रयोग - Au Kee Maatra Vaale Shabd 10
तीन अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग – Au Kee Maatra Vaale Shabd 10

दो अक्षर की तरह तीन अक्षर में भी की मात्रा का उपयोग कैसे होता है वो भी देख लेते है;

>> रौ + न + क = रौनक ( यहाँ पर तीन अक्षर है पहला रौ दूसरा और तीसरा क, इन तीनो अक्षर ने मिलकर रौनक शब्द का इजाद किया है ) ।

>> चौ + द + ह = चौदह ( यह गिनती का शब्द है जोकि तीन अक्षर से मिलकर बना है पहला चौ दूसरा तीसरा तो तीनो अक्षर से मिलकर बना है चौदह ) ।

इसी तरह से ..

>> कौ + र + व = कौरव ( इस शब्द में भी तीन अक्षर का इस्तेमाल किया गया है जिसमे कौ, दूसरा और तीसरा तो ये तीनो ने मिलकर बनाया है कौरव ) ।

इस उदहारण में भी की मात्रा शामिल है इसके अलावा भी हम उदहारण देख लेते है..

हौसलागौशालादौरानमौसम
हथौड़ीगौवंशदौड़नामौलिक
हथौड़ागौरैयातौहीनमौजूदा
सौराष्ट्रगौरेयातौलियामौजूद
सौरवगौरवजौहरभौमिक
सौरभगौमाताचौहानभौतिक
सौमित्रगौतमचौसठभौकना
सौभाग्यखिलौनाचौवनबौछार
सौगातेंकौशिकचौलाईबिछौना
सौगंधकौशल्याचौराहाबड़ौदा
सौंपनाकौशलचौरासीफ़ौरन
सौंदर्यकौलारचौरागाफौरन
सागौनकौरवचौरसपौष्टिक
सरौताकसौटीचौमासापौरुष
शौरताकलौजीचौपालपिरौली
लौटानाकचौरीचौपायापकौडी
लौटनाकचौड़ीचौपाटीपकौड़ा
लौकिकऔसतचौपाईनौसेना
रौशनऔषधिचौपटनौसाद
रौनकऔलादचौधरीनौलखा
यौवनऔरतचौदहनौमास
यौगिकऔज़ारचौड़ाईनौबत
मौसेराऔजारचौखटनौकरी
मौसाजीऔकातचुनौतीनौकर
मौसमीइंदौरचिरौजीदौलत

अब इन तीन अक्षरों से बने शब्दों का इस्तेमाल की मात्रा के रूम में कैसे होता है उसे भी देख लेते है…

  • तुम्हारा हौसल काफी बुलंद है।
  • ज़ार से काम आसान हो जाता है।
  • नौकर आज छुट्टी में है।
  • इंदौर शहर काफी मशहूर है।
  • गरीबी में इंसान की कात पता चल जाती है।

चलिए अब तो आप समझ ही गए होंगे की तीन अक्षर में औ की मात्रा कैसे इस्तेमाल की जाती है अब हम “औ की मात्रा वाले शब्द 10” को अभ्यास कर लेते है..

औ की मात्रा वाले शब्द 10 तीन मात्रा अभ्यास
औ की मात्रा वाले शब्द 10 तीन मात्रा अभ्यास

1. मौ + स + म = ………………………..

2. मौ + लि + क = ………………………..

3. मौ + जू + दा = ………………………..

4. तौ + ही + न = ………………………..

5. तौ + लि + या = ………………………..

6. जौ + ह + र = ………………………..

7. गौ + शा + ला = ………………………..

8. हौ + स + ला = ………………………..

9. दौ + ड़ + ना = ………………………..

10. सौ + र + भ = ………………………..

3. चार अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग

चार अक्षरों के साथ "औ" की मात्रा का प्रयोग
चार अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग

जैसे हमने 2 अक्षर वाले शब्द देखे फिर 3 अक्षर वाले देखे इसी तरह अब चार अक्षर वाले शब्दों को हम देखेंगे और समझेंगे।

>> चौ + की + दा + र = चौकीदार( इस चौकीदार शब्दों में आपको चार अक्षर नज़र अ जायेंगे जिसमे पहला चौ दूसरा की तीसरा दा और चौथा है इन सब से मिलकर चौकीदार शब्द का निर्माण हुआ है ) ।

>> जौ + न + पु + र =  जौनपुर ( इस शब्द में चार अक्षर है पहला जौ दोसरा तीसरा पु और चौथा इन चारो अक्षरों ने मिलकर एक शब्द का निर्माण किया है जोकि जौनपुर है ) ।

>> खौ + फ + ना + क = खौफनाक ( इसमें भी आपको चार अक्षर देखने को मिल जायेगा पहला खौ दूसरा तीसरा ना और चौथा तो ये मिलके हो गया खौफ़नाक ) ।

अब इससे सम्बंधित कुछ और उदाहरण देख लेते है…

अक्षौहिणीमनमौजीनौडियालचौरानवे
अलौकिकमानसौकनौसिखिएचौहत्तर
इकलौतामौजमस्तीनौसिखियजौनपुर
कौशल्यामौजूदगीनौसिखियाडलहौजी
खौफनाकलौटकरपौराणिकदौड़कर
गौपालनशौचालयबिजनौरदौलतपुर
गौरीसुतसौजन्यबौखलायादौलतमंद
चुनौतियाँसौदागरभागदौड़धौलपुर
चौकीदारसौदामिनीभौगोलिकनौकरानी
चौड़ाकरसौरमंडलभौतिकतानौजवान

इन चार अक्षरों से बने शब्दों का इस्तेमाल औ की मात्रा के रूम में कैसे होता है ये भी देख लेते है…

  • रमेश मनमौजी इंसान है।
  • दुनिया में नौसिखिए ज्यादा उछलते है।
  • स्कूल में राजेश इकलौता इंसान है जो अधिक सुन्दर है।
  • इंसान को दौलतमंद होना चाहिए।
  • नौजवान इंसान अधिक ताकतवर होते है।

तो आपको अब समझ अ चूका होगा की चार अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का प्रयोग कैसे करते है। मुझे उम्मीद है कि आपको “औ की मात्रा वाले शब्द 10” वाला लेख पसंद आ रहा होगा और आये भी क्यों न क्युकि अपने इतना सरल जो बना दिया है। चलिए अब आगे चार अक्षरों के साथ “औ” की मात्रा का आपको अभ्यास करना है…

औ की मात्रा वाले शब्द 10 चार मात्रा अभ्यास
औ की मात्रा वाले शब्द 10 चार मात्रा अभ्यास

1. म+ न + मौ+ जी = …………………………………..

2. अ+ लौ + कि+ क = …………………………………..

3. नौ + सि+ खि + ए = …………………………………..

4. इ+ क + लौ+ ता = …………………………………..

5. भा + ग + दौ + ड़ = …………………………………..

6. जौ + न + पु + र = …………………………………..

7. कौ + श+ ल् + या = …………………………………..

8. मौ + जू + द + गी = …………………………………..

9. लौ + ट + क + र = …………………………………..

10. गौ + पा+ ल + न = …………………………………..

निष्कर्ष (Conclusion) – मुझे पूरी उम्मीद है औ की मात्रा वाले शब्द 10 लेख आपको बेहद पसंद आया होगा। तो जल्दी से कमेंट में बताये की कितना पसंद आया और आपने क्या क्या सीखा? और ये आपके कितना काम का रहा? अगर आपका कोई प्रश्न हो तो वो भी आप कमेंट्स करके पूछ सकते है। अगर आपकी कोई राय है तो भी आप WhatsApp के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से बता सकते है।

FAQs

औ की मात्रा क्या है?

औ की मात्रा ( ौ ) ऐसे होती है इसमें मात्रा को ओ के मुकाबले में अधिक खीच कर पढ़ा जाता है जैसे रत, कात, रंगजेब, लाद षधि आदि।

औ की मात्रा वाले शब्दों का उच्चारण कैसे करें?

औ की मात्रा वाले शब्दों का उच्चारण औ ( Au और Ao ) यानि मात्रा को थोडा खीचकर पढ़ते है।

औ की मात्रा वाले शब्दों के कुछ उदाहरण दें।

औ की मात्रा वाले शब्दों के कुछ उदाहरण जैसे हौसला, गौशाला, मौसम, मौलिक और भी बहुत है जो हमें आपको ऊपर बताये है।

औ की मात्रा वाले शब्दों का अभ्यास कैसे करें?

आपको हमने “औ की मात्रा वाले शब्द 10” लेख में वर्कशीट दी है जिसमे आप अभ्यास कर सकते है।

अन्य लेख

इस ब्लॉग के लेखक का नाम श्रीमती फरहा नाज़ है। श्रीमती फरहा नाज़ ने लगभग 10 साल से ज्यादा प्राइमरी स्कूल के बच्चों को पढ़ाया है। उन्होंने बच्चों को पढ़ते समय काफी आम समस्या यह देखी है कि उन्हें “मात्रा वाले शब्दों” की पहचान करने में काफी मुश्किल होती है और उन्हें कोई फ्री मटेरियल भी नहीं मिल पाता जिससे वे उसका इस्तेमाल करके अच्छे से अभ्यास कर सकें। इस वेबसाइट के माध्यम से “मात्रा वाले शब्द” की जानकारी दी जाएगी। अगर आपका कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट्स में पूछ सकते हैं।

Leave a comment